सुल्तान कोसेन तुर्की के रहने वाले(World’s Tallest Man) हैं। इनकी उम्र 41 वर्ष है एवं इनकी लंबाई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 251 से.मी. हैं।
सुल्तान कोसेन का कहना है कि 10 वर्ष की उम्र के बाद उनकी लंबाई तेजी(World’s Tallest Man) से बढ़नी शुरू हुई थी।
वही बात करें हम ज्योति आमगे की जो 31 वर्षीय है ये नागपुर की रहने वाली है।
इनकी लंबाई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 62.8 सेंटीमीटर हैं।
लंबाई के अनुसार इनका वजन 5.4 kg हैं।
6 वर्ष पहले इन दोनों की मुलाकात मिस्र मैं फोटोशूट के दौरान हुई थी।
newsworldeee.com/self-respect-marriage/