(Sonipat murder case) सोनीपत में रविवार सुबह एक शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 35 राउंड फायरिंग की। इसमें कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के सरगथल गांव निवासी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा के रूप में हुई है। घटना के बाद इसका CCTV फुटेज सामने आया है।
इसमें शराब कारोबारी सुंदर मलिक बदमाशों से खुद को बचाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। उसने एक बदमाश को दबोचने का प्रयास किया।
वहीं, दूसरा बदमाश अपने साथी को छुड़वाने के लिए गोली मारता नजर आ रहा है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सोनीपत पुलिस ने ढाबे पर लगा सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है।
बदमाशों का पता करने में जुट गई है।
सुंदर मलिक पर 35 राउंड फायर किए गए (Sonipat murder case) :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शराब कारोबारी सुंदर मलिक गुलशन ढाबे पर पहुंचे,
तभी उनका पीछा करते हुए एक कार में तीन बदमाश आए।
उन्होंने अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सुंदर मलिक पर 35 राउंड फायर कर दिए।
गोलियां लगने से सुंदर मलिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सोनीपत पुलिस प्रशासन(Sonipat murder case) जांच पड़ताल कर रहा है
सोनीपत के डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
सीसीटीवी में कार में 2 से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।
उनकी तलाश की जा रही है। सोनीपत पुलिस की सात टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं।
जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।