Sat. Dec 21st, 2024

स्रोब्लाइंड’ (Snowblind Malware)नामक एक नया मैलवेयर एंड्रॉइड फोन को निशाना बना रहा है।

स्रोब्लाइंड मैलवेयर(Snowblind Malware) के बारे में:

यह मैलवेयर किसी यूजर की बैंकिंग और अन्य संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए एंड्रॉइड डिवाइस को निशाना बनाता है।

मैलवेयर या दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर, कोई भी ऐसा प्रोग्राम या फाइल है,

जो जानबूझकर कंप्यूटर, किसी नेटवर्क या सर्वर को नुकसान पहुंचाता / पहुंचाती है।

आमतौर पर ओरिजिनल दिखाई देने वाले दुर्भावनापूर्ण ऐप को डाउनलोड करने के क्रम में डिवाइस इस वायरस की चपेट में आ जाता है।

यह एंड्रॉयड फोन में बदलाव कर देता है, ताकि इसका पता नहीं चल पाए।

फिर संवेदनशील जानकारी चुराने और ऐप को दूर से नियंत्रित करने के लिए यह एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का दुरुपयोग करता है।

https://newsworldeee.com/colombo-process/india-world-news/

One thought on “चर्चा में रहा स्नोब्लाइंड मैलवेयर(Snowblind Malware)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *