भारतीय शोधकर्ताओं ने सियांग घाटी(Siang Valley) में पैरापैराट्रेचिना नीला’ नामक नीले रंग की चींटी की एक नई प्रजाति की खोज की है।
सियांग घाटी(Siang Valley) के बारे में:
यह मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में अवस्थित है।
अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी को सियांग नदी के नाम से भी जाना जाता है।
यह पूर्वी हिमालय जैव विविधता हॉटस्पॉट का हिस्सा है।
इस घाटी के प्रमुख संरक्षित क्षेत्रों में मौलिंग नेशनल पार्क और डेइंग एरिंग वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं।
जनजातीय समूहः न्यीशी, आदी इत्यादि जनजातियां मिलती हैं।
खतरेः बांध, राजमार्ग और सैन्य प्रतिष्ठानों जैसी अवसंरचना संबंधी परियोजनाएं तथा जलवायु परिवर्तन ।