6 वर्ष बाद संग्राम सिंह(Sangram Singh) अपनी जीत की रहा पर वापस लौट आए हैं।
इन्होंने दुबई में शबाब अलहबीब क्लब में हो रहे अंतरराष्ट्रीय प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद को 30-23 के स्कोर से हराया।
संग्राम सिंह ने स्वर्ण पदक के साथ-साथ तीन करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ अपना दबदबा बना के रखा।
जीत के बाद संग्राम सिंह ने कहा यह जीत मेरी अपनी नहीं बल्कि मेरे पूरे देशवासियों की हैं,
जो की हमेशा मेरे साथ रहे है और मैं आशा करूंगा कि आने वाले समय में भी मेरा देश मेरे जैसे तमाम खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।
संग्राम सिंह(Sangram Singh) की उपलब्धियां:
2007 में ऑल इंडिया ओपन रैसलिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडलिस्ट रहे।
2015 में कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियनशिप में विनर रहे।
2016 में चैंपियन प्रो कुश्ती में विनर रहे।
फिर से 2016 में कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियनशिप में विनर रहे।
Great stuff!