एक हालिया शोध से पता चला है कि भारत में खसरे (Measles) के टीके के लिए पात्र 12 प्रतिशत बच्चों को इस टीके की कोई भी खुराक नहीं मिली है।
यह शोध स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है।
खसरे (Measles) के बारे में:
खसरा अत्यधिक संक्रामक रोग है। यह रोग मीजल्स वायरस (सिंगल स्ट्रेंडेड, एन्वेलप्ड आरएनए वायरस) के कारण होता है।
यह पहले श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है।
बाद मे यह संक्रमण पूरे शरीर में फैल जाता है।
इसके प्रमुख लक्षण हैं:
तेज बुखार और खांसी, सर्दी-जुकाम व आँख आना (3C- Cough, Coryza, and Conjunctivitis) तथा पूरे शरीर पर दाने आना।
मनुष्य खसरे के वायरस का एकमात्र नेचुरल होस्ट है।
MR (मीजल्स रुबेला) वैक्सीन से इसकी रोकथाम की जा सकती है।
इस वैक्सीन को 2017 में भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था।
रूबेला वायरस संक्रमण से हल्का बुखार आता है और पूरे शरीर पर दाने निकल आते है।