कर्नाटक सरकार ने कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) खदान से फिर से सोना निकालने के लिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) के बारे में:
सोने की ये खदानें कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित हैं।
ये खदानें बेंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित हैं।
इनका संचालन सार्वजनिक क्षेत्रक के उपक्रम भारत गोल्ड माइंस लिमिटेड (BGML) द्वारा किया जाता है।
भारत गोल्ड माइंस लिमिटेड की स्थापना 1972 में खनन विभाग के तहत की गई थी।
इसका कार्यालय कोलार गोल्ड फील्ड में ही स्थित है।
ये खदानें दुनिया की सबसे गहरी खदानों में शामिल हैं। इस वजह से इन खादानों से स्वर्ण अयस्क निकालना बहुत महंगा पड़ता है।
https://newsworldeee.com/diatom-algae/india-world-news/
[…] https://newsworldeee.com/kgf/india-world-news/ […]