• सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में अवस्थित कलेसर वन्यजीव अभयारण्य(Kalesar Wild Life Sanctuary) के भीतर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी है।
कालेसर वन्यजीव अभयारण्य(Kalesar Wild Life Sanctuary) के बारे में:
• यह हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा पर अवस्थित है।
• यह हरियाणा का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है। यह हिमालय की तलहटी में निचले शिवालिक में स्थित है।
• इसके पूर्व में यमुना नदी बहती है।
• यह एक महत्वपूर्ण पक्षी और जैव-विविधता क्षेत्र (IBAs) है।
• इस अभयारण्य में चौड़ी पत्ती वाले पर्णपाती वन पाए जाते हैं। यहां साल, खैर, शीशम, तून, सेन और आंवला आदि प्रमुख वृक्ष पाए जाते हैं।
• जीव-जंतुः तेंदुआ, स्लॉथ भालू (मेलर्सस उर्सिनस), लकड़बग्घा आदि