भारत में(Internal Female Migration in India) प्रवासन पर रिपोर्ट, 2020-21 जारी की गई।
यह रिपोर्ट आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) पर आधारित है। इस रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों की प्रवासन दर 10.7 प्रतिशत है जबकि महिला प्रवासन दर 47.9 प्रतिशत है।
भारत में महिलाओं के आंतरिक प्रवासन(Internal Female Migration in India) की स्थिति:
प्रवासी अनुमानः
भारत में प्रवासन दर (कुल जनसंख्या में प्रवासियों का प्रतिशत) के 28.9 प्रतिशत होने का अनुमान है।
राज्यों के भीतर और अंतरराज्यीय रुझानः
राज्य के भीतर प्रवासन करने वाली ज्यादातर आबादी महिलाओं की है, जबकि एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवासन करने वालों में ज्यादातर आबादी पुरुषों की है।
राज्य के भीतर प्रवासन आबादी का लगभग 33 प्रतिशत विवाह के कारण प्रवासन से संबंधित है,
वहीं राज्यों के भीतर होने वाले महिला प्रवासन के मामले में विवाह की बजह से होने वाले प्रवासन का अनुपात 51 प्रतिशत है।
ग्रामीण और शहरी रुझानः
ग्रामीण से शहरी अंतर-राज्यीय प्रवासन में पुरुषों की संख्या अधिक है,
जबकि ग्रामीण से ग्रामीण प्रवासन में महिला प्रवामियों की संख्या अधिक है।