Sun. Dec 22nd, 2024

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में काफी दिनों से किसानों(Belgium And Farmers) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

लेकिन आज किसानों द्वारा सड़कों पर टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Belgium And Farmers

ब्रसेल्स में बीते कई दिनों से किसानो को फसल की उचित कीमत ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ब्रसेल्स में किसानों(Belgium And Farmers) द्वारा यूरोपीय संघ के पर्यावरण संबंधी नियमों को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

Belgium And Farmers

वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि लगभग 900 से अधिक ट्रैक्टर सड़कों पर उतर आए हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Belgium And Farmers

वहीं किसानों का कहना है कि यूरोप के अलग-अलग हिस्सों से नाराज किसान ब्रसेल्स में इकट्ठे हुए हैं।

किसानों का कहना है कि हर कोई है अपने अधिकारों के लिए मौजूद है।

https://newsworldeee.com/dark-web-darknet/india-world-news/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *