Thu. Dec 19th, 2024

कतर ने भारत को 12 सेकंड हैंड मिराज-2000(Dassault Mirage-2000) लड़ाकू विमान बेचने की पेशकश की है।

मिराज 2000(Dassault Mirage-2000) के बारे में:

विनिर्माताः डसॉल्ट एविएशन (फ्रांस)।

यह सिंगल इंजन वाला डेल्टा-विंग मल्टीरोल विमान है।

यह सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। इसकी अधिकतम गति 2.2 मैक है।

मिराज 2000 लेजर गाइडेड बम; हवा-से-हवा और हवा-से-जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें ले जाने में सक्षम है।

यह थॉमसन-CSF कंपनी की “रडार डॉपलर मल्टी-टार्गेट (RDY)” रडार से लैस है। 

इसे भारतीय वायु सेना में पहली बार 1985 में शामिल किया गया था। भारतीय वायु सेना ने इसे ‘वज्र’ नाम दिया था।

इस लड़ाकू विमान ने 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 के ऑपरेशन बंदर में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी। इस गोपनीय अभियान को ‘ऑपरेशन बंदर’ नाम दिया गया था।

https://newsworldeee.com/zorawar-tank/india-world-news/

One thought on “चर्चा में रहा मिराज 2000(Dassault Mirage-2000)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *