Fri. Dec 20th, 2024

कई ऐसे स्कूल हैं जो बच्चों के पैरेंट्स से स्कूल फीस के नाम पर लाखों रुपैया लिया जा रहा हैं, आखिर क्यों माता-पिता अपने बच्चों के एडमिशन/दाखिला ऐसे स्कूलों मे क्यों करा रहे हैं, जहां(Mahendragarh  School) पढ़ाई के नाम पर बच्चों के साथ गलत हरकते की जा रही हैं।

Udaan Nuturing  Future Malra Sarai,(Mahendragarh  School)  स्कूल और बच्चे:

Mahendragarh School

हां जी हम आपको ऐसे ही स्कूल के बारे में बताएंगे जो प्ले स्कूल(Play School) के नाम पर गैरकानूनी तरीके से पांचवी-छटी कक्षा तक स्कूल में दाखिला लिया जा रहा हैं।

प्ले स्कूल का मतलब है जहां सिर्फ नर्सरी से केजी तक के बच्चों को पढ़ाया जाता हो।

आपको पता होगा की दो से ढाई महीने पहले हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िला की प्राइवेट(निजी) स्कूल बस का एक्सिडेंट हो गया था

जिसमे 15 बच्चों को गहरी चोटे आई और 6 से 7 बच्चों की मोते हुईं।स्कूल बस दुर्घटना में मारे गए छह बच्चों की पहचान युवराज, वंश, सत्यम, रिक्की, अंशु और याकुश के रूप में हुई है। 

स्कूल मालिक जिम्मेदार:

Mahendragarh School

मृतक बच्चों का अंतिम संस्कार बाद में किया गया। ड्राइवर की पहचान धर्मेंद्र और स्कूल प्रिंसिपल की पहचान दीप्ति के रूप में हुई है।

स्कूल मालिक को अपने स्कूल के बारे में पता हैं की उसका स्कूल गैरमान्यता प्राप्त स्कूल है और,

ना ही उसके स्कूल मे ठीक तरह से बच्चों की  कक्षाओं के लिए उचित बिल्डिंग का प्रबंध नहीं किया गया है,

फिर भी यह बच्चों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करता आया है। 

हमारी प्रशासन से गुजारिश है की इस स्कूल को प्ले स्कूल तक अच्छे से रखा जाए या फिर इसे बंद कराया जाए,

ताकि भविष्य में कोई होने वाली बड़ी अनहोनी से (Save Child, Save Future) बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।

Mahendragarh School

हमारी गांववालों से भी गुजारिश हैं की अपने बच्चों का ऐसे स्कूलों में दाखिला ना कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *