Mon. Dec 23rd, 2024

एक स्टार्ट-अप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल “दिव्य दृष्टि”(Divya Drishti) विकसित किया है। 

दिव्य दृष्टि(Divya Drishti) के बारे में:

‘दिव्य दृष्टि’ चेहरे की पहचान को चाल-ढाल (Gait) विश्लेषण के साथ जोड़कर एक मजबूत और बहुमुखी प्रमाणीकरण (Multifaceted Authentication) प्रणाली बनाती है।

यह टूल पहचान में सटीकता को सुनिश्चित करता है। साथ ही, फॉल्स पॉजिटिव्स या आइडेंटिटी फ्रॉड के जोखिम को कम करता है। 

इस AI टूल को सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (CAIR) के तकनीकी मार्गदर्शन में विकसित किया गया है।

CAIR बेंगलुरु में स्थित है।

यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक प्रयोगशाला है।

उपयोगः रक्षा, कानून प्रवर्तन, कॉर्पोरेट और सार्वजनिक अवसंरचनाओं सहित विविध क्षेत्रों में इसके कई उपयोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *