Tue. Jan 14th, 2025

NOAA ने मेक्सिको की खाड़ी में औसत से ज्यादा गर्मी वाले ‘डेड जोन'(Ocean Dead Zone) का पूर्वानुमान लगाया है। 

डेड जोन (हाइपोक्सिक क्षेत्र/Ocean Dead Zone):

यह कम ऑक्सीजन वाला क्षेत्र होता है। यहां पर मछलियां एवं अन्य समुद्री जीवन समाप्त हो सकते हैं।

कारणः

प्राकृतिकः जल स्तंभ में स्तरीकरण। यह सतही जल से अधिक खारे गहरे जल तक ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित करता है।

काला सागर प्राकृतिक रूप से बनने वाला सबसे बड़ा डेड जोन है।

मानव जनितः

सुपोषण (Eutrophication) अर्थात् जब कृषि अपवाह, जीवाश्म ईंधन के दहन तथा अपशिष्ट जल उपचार के कारण,

किसी जल निकाय में फास्फोरस और नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में पहुंच जाते हैं, तो वहां भी ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

इसके कारण शैवाल प्रस्फुटन (Algal bloom) होता है। यह प्रकाश को पानी की सतह तक पहुँचने से रोकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *