Mon. Dec 23rd, 2024

जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है। इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है।यह(Jagannath Temple) वैष्णव सम्प्रदाय का मन्दिर है।

जगन्नाथ मंदिर(Jagannath Temple) के बारे में:

 अवस्थितिः यह पुरी (ओडिशा) में स्थित है।

 अधिष्ठाली देवी/देवताः

इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ (भगवान कृष्ण के एक रूप), उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की पूजा की जाती है।

श्री जगन्नथपुरी पहले नील माघव के नाम से पुजे जाते थे।

 निर्माणः इसका निर्माण कार्य अनंतवर्मन चोडगंग देव (1112-1148 ईस्वी) ने आरंभ कराया था,

तथा इसे अनंगभीम देव ने पूरा कराया था।

 त्यौहारः देवस्रान पूर्णिमा, रथ महोत्सव आदि।

मंदिर की विशेषताएं:

 यह मंदिर ऊंचे चबूतरे पर निर्मित है।

 इस मंदिर की ख़ास विशेषता यह है कि दिन के किसी भी समय किसी भी दिशा में मंदिर की छाया जमीन पर नहीं पड़ती। 

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां पत्थर या धातु की बजाय लकड़ी से बनाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *