Sat. Dec 21st, 2024

हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में लाल पांडा(Red Panda) देखा गया।

लाल पांडा(Red Panda) के बारे में:

यह नेपाल, भारत, भूटान, म्यांमार और चीन के ऊंचाई पर स्थित वनों में पाया जाने वाला एक छोटा स्तनपायी जीव है।

पर्यावासः सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हिमालय के समशीतोष्ण वन।

यह 2,200-4,800 मीटर की ऊंचाई पर बांस की घनी झाड़ियों वाले मिश्रित पर्णपाती और शंकुधारी वनों में अधिक संख्या में पाया जाता है।

संरक्षण की स्थितिः

IUCN स्थितिः एंडेंजर्ड

वन्यजीव संरक्षण अधिनियमः अनुसूची-I

CITES: परिशिष्ट-I

इनके समक्ष मौजूद खतरेः पर्यावास का विखंडन और क्षरण, जंगली कुत्तों द्वारा शिकार, हंटिंग और अवैध शिकार, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *