अमेरिका के विदेश विभाग ने भारत को चाबहार बंदरगाह पर ईरान के साथ हुए समझौते के बाद प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। ये प्रतिबंध काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट (CAATSA) के तहत लगाए जा सकते हैं।
CAATSA के बारे में:
• यह अमेरिका का एक संघीय कानून है जिसे 2017 में लागू किया गया था।
इसका उद्देश्य आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए रूस, उत्तर कोरिया और ईरान के साथ गहरे संबंध रखने वाले देशों को दंडित करना है।
• इस कानून के तहत उन देशों पर आर्थिक और वित्तीय दंड लगाए जा सकते हैं,
जिनके रूसी खुफिया और सैन्य एजेंटों के साथ संबंध होते हैं।
• गौरतलब है कि 2018 में अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स,
ने भारत को रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर,
CAATSA के तहत आर्थिक प्रतिबंधों से छूट देने के लिए एक संशोधन पारित किया था।