Mon. Dec 23rd, 2024

तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केरल सरकार पर मुल्लापेरियार बांध(Mullaperiyar Dam) को मजबूत करने के कार्य में जानबूझकर बाधा डालने का आरोप लगाया है।

मुल्लापेरियार बांध(Mullaperiyar Dam) के बारे में:

Mullaperiyar Dam

• इस बांध का निर्माण 1887-1895 के दौरान किया गया था।

मुल्लापेरियार बांध केरल के इडुक्की जिले में पेरियार टाइगर रिजर्व के भीतर अवस्थित है।

• यह एक कम्पोजिट ग्रेविटी डैम है। इसे मुल्लायार और पेरियार नदियों के संगम पर बनाया गया है।

• उद्देश्यः पेरियार नदी की पश्चिम की ओर बहने वाली जलधारा को पूर्व की ओर तमिलनाडु (वैगई बेसिन) के शुष्क वृष्टि छाया क्षेत्रों की ओर मोड़ना।

• 1886 में किए गए 999 वर्षीय लीज समझौते और 1970 के एक अन्य समझौते के अनुसार,

केरल में स्थित इस बांध का संचालन व रखरखाव तमिलनाडु द्वारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *