GIFT-अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) से संचालित “पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs)” को P-नोट्स(P-notes) जारी करने की अनुमति दी गई है।
P-नोट्स(P-notes) के बारे में:
• इन्हें सेबी (SEBI) के पास पंजीकृत FPIs द्वारा विदेशी निवेशकों को जारी किया जाता है।
ऐसे निवेशक भारत में स्वयं को पंजीकृत किए बिना भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
• पी-नोट्स ऑफशोर डेरिवेटिव साधन हैं। इनमें अंतर्निहित परिसंपत्ति के रूप में भारतीय शेयर होते हैं।
लाभः
• इन्हें सेबी में पंजीकृत कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।
पी-नोट्स के तहत निवेशक की जानकारी प्रकट करने की अनिवार्यता नही होती है और वे गुमनाम रहकर भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
• यह भारतीय शेयरों में निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों हेतु एक विकल्प है।
चुनौतीः
• निवेश में पारदर्शिता की कमी होती है,
• निवेशक भारतीय स्टॉक में बहुत अधिक निवेश करते हैं और लाभ मिलने पर शेयरों को बेचकर तुरंत निकल भी लेते हैं।
इससे शेयर मार्केट में अस्थिरता पैदा होती है आदि।