Fri. Dec 20th, 2024

राज्यसभा में कितने सदस्य(Rajya Sabha Members) हैं :

राज्यसभा सांसद(Rajya Sabha Members) का ऊपरी सदन है.

इसमें कुल 245 सीटें हैं जिनमें से 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है जबकि 233 सदस्यों के लिए चुनाव होता है।

Rajya Sabha Members

राज्यसभा मतदान(Rajya Sabha Members) में  कौन-कौन भाग लेते हैं:

राज्यसभा में किस राज्य से कितने सांसद होंगे यह उसे राज्य की जनसंख्या के  हिसाब से तय किया जाता है।

लोकसभा चुनाव में आम जनता वोटिंग करती है,

जबकि राज्यसभा के लिए राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य ही चुनाव में मतदान कर सकते हैं।

Rajya Sabha Members

मतदान की प्रक्रिया:

लोकसभा चुनाव में जहां गुप्त मतदान होता है,

वहीं राज्यसभा के लिए खुली मतपत्र प्रणाली है इसमें क्रॉस वोटिंग का पता लगता है।

राज्यसभा कभी भंग नहीं होती:

राज्यसभा के सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं इनमें से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल प्रत्येक 2 वर्ष में पूरा हो जाता है।

इसका मतलब यह है कि प्रत्येक 2 साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होती है,

यानी कि राज्यसभा हमेशा बनी रहती है।

https://newsworldeee.com/national-emergency/education/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *