पर्वतारोही एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान खुले में सोच (Mount Everest Climbers Poo)करते हैं,
जिस कारण से एवरेस्ट क्षेत्र में पड़ने वाली पासंग लामू ग्राम पालिका के अध्यक्ष मिंगपा शेरपा ने कहा,
हमारे पर्वतों से बदबू आने लगी थी इसलिए ये क़दम उठाया गया हैं।
बहुत ठंड होने की वजह से वहां पड़ा मल उसी स्थिति में बना रहता है।
पर्वतारोहियों को चढ़ाई शुरू करने से पहले मल रखने वाली थैलियां खरीदनी होगी।
इन थैलियों में ऐसे केमिकल और पाउडर है जो मल को ठोस और एक हद तक ऐसा बना देते हैं की बदबू नहीं आती।
पर्वतारोही बेस कैंप लौटेंगे तो देखा जाएगा कि उन्होंने थैलियां(Mount Everest Climbers Poo) इस्तेमाल की है या नहीं।
https://newsworldeee.com/dark-web-darknet/india-world-news/